प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट…

There is a possibility of thunderstorm with heavy rain in many districts of the state, alert of the Meteorological Department…

प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट…

रायपुर। CG Weather Update : राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।सोमवार को रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक की स्थिति सामान्य से लगभग 11 फीसद बारिश कम हुई है। सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है, वहीं रायपुर में बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के मध्य स्थित है तथा इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से ही मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।