BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

सोमवार से वृहस्पतिवार तक बैंक बंद रहेंगे,जरूर चेक कर लें की आपके इलाके में बैंक खुला है या नहीं, देखें छुट्टी की लिस्ट

सोमवार से वृहस्पतिवार तक बैंक बंद रहेंगे,जरूर चेक कर लें की आपके इलाके में बैंक खुला है या नहीं, देखें छुट्टी की लिस्ट
Share

Bank Holidays July 2021: अगर आपका बैंक में कुछ काम है और उसे आप कल पूरा करना चाहते हैं तो यह जरूर चेक कर लें की आपके इलाके में बैंक खुला है या नहीं। छुट्टियों की वजह से कल यानी सोमवार से वृहस्पति वार तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मियों की यह छुट्टियां 19 जुलाई से शुरू होंगी और 22 जुलाई तक चलेंगी। आपको बता दें 23 जुलाई के बाद एक बार फिर लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में त्यौहार की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। वहीं, 24 और 25 जुलाई को बैंक शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि कब और कहां बैंक बंद रहेंगे।

ये रही छुट्टियों की लिस्ट

1- 19 जुलाई को गुरू Rimpoche's Thungkar Tshechu त्योहार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।


2- बकरीद के त्यौहार की वजह से 20 जुलाई को कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम, में बैंक बंद रहेंगे।

3- बुधवार यानी 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, पटना, रांची और श्रीनगर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक नहीं खुलेंगे।

4- जम्मू और श्रीनगर में ईद उल अजहा के कारण वृहस्पति को भी बैंक बंद रहेंगे।

23 जुलाई को बैंक एक बार फिर से खुलेंगे, लेकिन उसके बाद अगले दो दिन 24 जुलाई और 25 जुलाई को फिर से छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में घर से निकलने से पहले अपने इलाके के बैंक के विषय में पहले से चेक कर लें, या फिर ऑनलाइन काम का निपटारा ही करें।

 


Share

Leave a Reply