CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना,कल फिर 8 नए मरीजों की पुष्टि...एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 71    |

बड़ी खबर: राजधानी के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चाकू बाजी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

बड़ी खबर: राजधानी के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चाकू बाजी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर
Share

रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरियाकला गांव के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बीती रात्रि हुई चाकूबाजी के फरार 6 आरोपी और  01 अपचारी सहित कुल 07को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 


पढ़िए पूरी खबर-
आपको बता दे की प्रार्थी दिनेश शेन्द्रे ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बोरियाकला हाऊसिंग बोर्ड में रहता है दिनांक 07.07.2020 को रात्रि करीब 09ः00 बजे कालोनी के सामने डॉ फुले क्लिनिक के पास प्रार्थी का छोटा भाई विनेश शेन्द्रे, रवि, रोशन एवं अनिल खड़े होकर बात कर रहे थे तभी कालोनी के पंकज तिवारी के साथ वाद विवाद हुआ था जिसे रवि व रोशन समझा कर घर जाने बोले तो पंकज अपने घर चला गया था। इसके बाद करीब 02 घंटे बाद पंकज तिवारी अपने साथी विनय शर्मा, राजा शर्मा तथा सलमान गिड्डी को बुलाकर आया व रोड़ पर खड़े होकर रवि तांडी को आवाज देकर बुलाया तो रवि तांड़ी अपने घर से निकल कर रोड पर पहुंचा तो पंकज तिवारी अपने साथियों के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। जिसे देख प्रार्थी का छोटा भाई विनेश दौड़ कर बीच बचाव करने लगा तो उक्त चारों लड़के रवि को छोडकर प्रार्थी के छोटे भाई को एक राय होकर विनेश की हत्या करने की नियत से चाकू तथा हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये। प्रार्थी के भाई के पेट में चाकू से चोट लगने से घाव होकर अतड़ी बाहर निकल आयी जिसे तत्काल प्रार्थी उठाया इसी दौरान पंकज एवं उसके साथी वहां से भाग गये। प्रार्थी 108 वाहन को बुलाकर अपने भाई को ईलाज हेतु अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 114/20 धारा 307, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी मुजगहन को आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गयी। टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुये अंततः प्रकरण में 06 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित कुल 07 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपियों/अपचारी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार आरोपी-
सलमान गिड्डी पिता मोह. हुसैन उम्र (26 )साल निवासी तरूण नगर लोधीपारा शंकर नगर सिविल लाईन रायपुर, साहिल शेख पिता गफ्फार शेख उम्र (20 )साल निवासी नवभारत प्रेस के पीछे मौदहापारा रायपुर, भीष्म नारायण शर्मा पिता कौशल कुमार शर्मा उम्र (30) साल निवासी ग्राम तूता थाना अभनपुर रायपुर, नितई मण्डल पिता नरेन्द्र मण्डल उम्र (24) साल निवासी माना कैम्प रायपुर, सैय्यद नासिर पिता सैय्यद शफीक अली उम्र (26 )साल निवासी खम्हारडीह रायपुर, संतोष ध्रुव उर्फ गौरव पिता दशरथ ध्रुव उम्र (27) साल निवासी लोधीपारा मोवा पंडरी रायपुर, एक अपचारी बालक।

Share

Leave a Reply