स्कूल प्रबंधन और पालकों के मध्य टकराव की स्थिति सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण - श्रीचंद सुंदरानी
रायपुर! भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल की मनमानियो से पालकों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कल प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने आपस में बैठकर एकतरफा निर्णय लिया कि वे शासन के आदेश को ना मानते हुए किसी को जनरल प्रमोशन नहीं देंगे और किसी छात्रों को टीसी भी नहीं देंगे । भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कोई भी स्कूल ना तो छात्रों को पास करने से इंकार कर सकता है ,ना ही उन्हें टीसी देने से इंकार कर सकता है । अगर कोई स्कूल मनमानी पूर्ण ढंग से ऐसा करने का प्रयत्न करेगा तो भारतीय जनता पार्टी पालको के पक्ष में खड़े होकर इन फैसलों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच संघर्ष की स्थिति सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण उत्पन्न हो रही है । उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष में शासन को स्पष्ट करना चाहिए कि स्कूल कितनी फीस ले। क्योंकि कोरोना काल में विद्यार्थियों ने स्कूल की लाइब्रेरी, कंप्यूटर सहित अन्य संसाधनों का उपयोग नहीं किया है । इस सब के बावजूद भी अगर स्कूल प्रबंधन पूर्व वर्ष की भांति पूरा शुल्क जमा करने के लिए छात्रो पर दबाव डालता है तो यह अन्यायपूर्ण है और भारतीय जनता पार्टी इस अन्याय का हमेशा प्रतिकार करेगी।
साथ ही श्रीचंद सुंदरानी जी ने कोरोनावायरस काल ने स्कूल प्रबंधन की परेशानियों को देखते हुए यह सुझाव दिया है कि प्रत्येक स्कूल के पूर्व के फीस को मानक मानकर कोई समाधान पूर्वक फार्मूला बनाकर स्कूल प्रबंधक व पालकों को कोई शुल्क जमा करने का दिशा निर्देश जारी करें। ताकि टकराव की स्थिति निर्मित ना हो तथा पालक व स्कूल प्रबंधन दोनों की समस्याओं का निराकरण हो सके। जिन स्कूलों ने दबाव बनाकर पालकों से पूरी फीस वसूल की है भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वह उन पालकों को भी न्याय पूर्ण राशि वापस करें अन्यथा भाजपा सक्षम अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएगी।