ईवेंट मैनेजर को होटल में बंधक बनाकर की छेड़छाड़, मामला दर्ज
Share
भोपाल। कोहेफिजा थाना पुलिस ने एक ईवेंट मैनेजर युवती की शिकायत पर मनचले के खिलापु बंधक बनाकर अश्लील हरकत करने का केस दर्ज किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती को फरदीन (22) के पिता अक्सर इवेंट का काम दिलाते रहते थे। इस वजह से युवती का फरदीन से परिचय था। युवती ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को फरदीन युवती को एक बड़े इवेंट का काम दिलाने की बात कहकर कोहेफिजा स्थित एक होटल में ले गया, युवती को शराब पिलाई। युवती को नशा होने पर फरदीन ने डरा धमकाकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। घटना के बाद युवती काफी डर गई थी। हाल ही में फरदीन ने युवती को घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद दूसरे दिन युवती पुलिस थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
Share