छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

तीन दिन बंद रहेंगी शराब दुकाने, जाने इससे जुडी पूरी खबर...

तीन दिन बंद रहेंगी शराब दुकाने, जाने इससे जुडी पूरी खबर...
Share

महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुनील कुमार जैन ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-2020 मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध रखने के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तथा तृतीय चरण के लिए 3 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुंद एवं बागबाहरा के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित मदिरा दुकानों को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए घोषित मतदान तिथि एवं मतगणना समाप्ति तक के लिए नियत समय से 2 दिन पूर्व से अर्थात कुल 3 दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। 

 

उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी 2020 को जनपद क्षेत्र पिथौरा, बसना एवं सरायपाली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान एवं मतगणना होगा। इसके तहत 26 जनवरी को (गणतंत्र दिवस पर पूर्व से घोषित शुष्क दिवस) से 28 जनवरी की रात्रि तक पिथौरा क्षेत्र के अंतर्गत देशी मदिरा दुकान कोल्दा, भुरकोनी, सल्डीह, पिरदा एवं विदेशी मदिरा दुकान पिरदा के दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह जनपद पंचायत बसना के अंतर्गत देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गढफ़ुलझर एवं भंवरपुर बंद रहेंगीं तथा जनपद पंचायत सरायपाली के अंतर्गत देशी मदिरा दुकान तोरेसिंहा एवं विदेशी मदिरा दुकान छुईपाली बंद रखने केआदेश दिए हैं। इसी प्रकार जिले के महासमुंद एवं बागबाहरा जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय चरण में मतदान एवं मतगणना 3 फरवरी को होगा। इसके लिए 01 फरवरी की संध्या 7.00 बजे से 03 फरवरी की रात्रि तक महासमुंद के अंतर्गत देशी मदिरा दुकान बेमचा रोड, अछोला, झलप तथा विदेशी मदिरा दुकान सिरपुर एवं झलप की मदिरा दुकानें बंद रहेगी तथा जनपद पंचायत बागबाहरा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत देशी मदिरा दुकान कोमाखान, नर्रा एवं विदेशी मदिरा दुकान कोमाखान, लक्ष्मीपुर को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Share

Leave a Reply