छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

राजधानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड मामले में मुख्य 3 आरोपी गिरफ्तार, कुल 5 आरोपी को किया जा सका है गिरफ्तार

 राजधानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड मामले में मुख्य 3 आरोपी गिरफ्तार, कुल 5 आरोपी को किया जा सका है गिरफ्तार
Share

रायपुर। राजधानी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है बता दे की  कारोबारी प्रवीण सोमानी के अपहरण मामले से जुड़े 5 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चूका है। रायपुर पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है। 

आपको बता दे की-
थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज किया गया था की ललित सोमानी पिता स्व गौरीशंकर सोमानी उम्र (53) साकिन मालवीय नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रवीण सोमानी पिता स्व विजयशंकर सोमानी उम्र (46 ) निवासी जयश्री मरलीन मंडी गेट थाना पंडरी जिला रायपुर जो दिनांक 08.01.2020 को शाम 06ः00 बजे अपनी लाल रंग की कार रेंज रोव्हर क्रमांक CG10AL 9637 से अपनी कंपनी सोमानी फैक्ट्री सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर से घर के लिये निकला है। जो अभी तक घर वापस नही आया हैं। जिसकी अंतिम बार सोमानी फैक्ट्री सिलतरा के स्टाफ के लोगो द्वारा देखा गया। प्रवीण की तलाश आसपास एवं रिश्तेदारो मेकिया गया फिर भी कुछ भी पता नहीं चला। जिस पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 19/20 धारा 365 भादवि। के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जाने पूरी खबर-
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिदेशक,  D.M अवस्थी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को अपने नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपहृत कोराबारी को छुड़ाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक  नसर सिद्धकी को सम्मिलित करते हुये स्वयं केे नेतृत्व में 60 सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई थी। टीम द्वारा दिनांक 22.01.2020 को अपहृत प्रवीण सोमानी को सकुशल बरामद करते हुये गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम उडीसा गंजाम रवाना की गई थी। टीम द्वारा उडीसा गंजाम में लगातार कैम्प कर अलग-अलग स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये गिरोह के 03 सदस्य शिशिर स्वायीन, तूफान गोंड एवं प्रदीप उर्फ बाबू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह का सरगना पप्पू चैधरी है, जो कुख्यात सरगना चंदन सोनार का मुख्य सहयोगी है वे सभी पप्पू चैधरी के साथ सूरत जेल में अलग-अलग मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है। जेल निरूद्ध रहने के दौरान ही पप्पू चैधरी के साथ मिलकर सभी ने पूरी अपहरण की योजना तैयार की थी। माह नवम्बर 2019 को पप्पू चैधरी ने उनके अन्य साथी मुन्ना नाहक के माध्यम से उनसे संपर्क किया था जिसके बाद वे सभी 02 बार उडीसा में एवं 01 बार पटना बिहार में मिले थे जहां उन्होंने अपहरण की पूरी योजना तैयार की। तय समयानुसार वे सभी अलग - अलग माध्यमों से 03 जनवरी 2020 को रायपुर पहुंच गये। पप्पू चैधरी अपने साथ 02 गाडीयां एवं अन्य साथियों को लेकर आया था एवं उनके रूकने की व्यवस्था पप्पू चैधरी के रिश्तेदार अनिल चैधरी ने किया था। दिनांक 08.01.2020 को घटना कारित करने के बाद वे सभी अपहृत को लेकर उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हो गये थे। 

घटना के बाद पुलिस के लगातार बढ़ रहे दबाव एवं अलग-अलग राज्यों में उनसे संबंधित लोगों एवं उनके घरों में की जा रही छापेमार कार्यवाही से वे काफी दबाव में आ गये थे। पुलिस टीम द्वारा गंजाम में उनके साथी को पकड़ने एवं उत्तर प्रदेश में हाॅस्पिटल में की गई रेड कार्यवाही एवं पुलिस द्वारा उनका लगातार पीछा किये जाने के कारण वे अपहृत को फैजाबाद उप्र के निकट छोड़कर फरार हो गये। फरार होने के बाद वे सभी अलग-अलग साधनों के माध्यम से उडीसा पहुंचे थे। 

इसी दौरान टीम को आरोपियों की उडीसा गंजाम उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम उडीसा गंजाम रवाना किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें लोकेट किया गया तथा टीम द्वारा गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा टीम द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 
 
गिरफ्तार आरोपी-
शिशिर स्वायीन पिता गया स्वायीन उम्र (24 ) निवासी ग्राम बोहरी थाना गंगपुर जिला गंजाम उडीसा, तूफान गोंड पिता कालिया गोंड उम्र (28) निवासी ग्राम बालेसरा थाना कविसूर्यनगर जिला गंजाम उडीसा, प्रदीप भूयान उर्फ बाबू पिता रमेश भुयान उम्र (27) निवासी ग्राम खैराबोटी थाना गंगपुर जिला गंजाम उडीसा। , अनिल चौधरी , पप्पू चौधरी |
 

Share

Leave a Reply