छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 26 लाख 50 हजार रुपये की ठगी मामले में तीन गिरफ्तार, जाने पूरी खबर

नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 26 लाख 50 हजार रुपये की ठगी मामले में तीन गिरफ्तार, जाने पूरी खबर
Share

रायपुर | राजधानी में स्टील कारोबारी से  क्रांईमब्रांच का अधिकारी बताकर 26 लाख 50 हजार रुपये ठगी किए जाने के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने ठगी की घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर प्रार्थी तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर व सीसीटीवी फूटेजों को खंगालने के साथ-साथ अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों को पकडऩे में सफलता पाई। पुलिस कंट्रोल रूम घटना के संबंध में खुलासा करते हुए एसएसपी आरीफ शेख ने बताया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए सेम मॉडल की फर्जी गाड़ी नंबर का उपयोग करके घटना को अंजाम दिया था साथ ही घटना करने के पूर्व दो बार गाड़ी नंबर को चेंज किया गया जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस टीम द्वारा  लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर अलग-अलग टीम बनाकर गुजरात एवं उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। आरोपी चंद्रशेखर तल्लोली को बड़ोदरा (गुजरात) में नर्मदा किनारे स्थित आश्रम से एवं अंकित मिश्रा को नैनी (उत्तरप्रदेश) से हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नंदन स्टील के कर्मचारी आनंद सिंह ठाकुर के साथ मिलकर उन्होंने ठगी की योजना बनाई थी। व घटना के पहले लगातार 15 दिनों तक स्टील कारोबारी के मुनीम धीरेंद्र कुमार मिश्रा की आते जाते समय रेकी किया था। नंदन स्टील प्लांट कारोबारी  अशोक अग्रवाल का सुपरवाईजर धीरेन्द्र मिश्रा का 15 नवंबर को पीछा करते हुए सुंदरनगर मदर फ्राईड स्कूल के नजदीक चंद्रशेखर तल्लोली आयु 35 वर्ष ग्राम अवलरनूर थाना बागेवाड़ी जिला बीजापुर (कर्नाटक) वर्तमान पता वासना वायली रोड बड़ोदरा गुजरात व उसका एक अन्य साथी ने स्वयं को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताकर प्रार्थी से 26 लाख 50 हजार रुपये ठगी कर लिया था। घटना की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने दर्ज कराई थी। घटना के दिन आरोपी का साथी आनंद कुमार सिंह उर्फ गोलू 22 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मण छपरा थाना डोकटी जिला बलिया वर्तमान पता भनपुरी धनलक्ष्मीनगर थाना खमतराई रायपुर जो की नंदन स्टील का कर्मचारी है किसी को शक न हो करके आफिस देर से गया हुआ था एवं योजना बनाने वाला दूसरा साथी अंकित मिश्रा 22 वर्ष निवासी भरहा करछना इलाहाबाद उत्तरप्रदेश वर्तमान पता नैनी थाना औद्योगिक क्षेत्र इलाहाबाद घटना के 15 दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश जाकर फोन के माध्यम से आरोपियों से घटना के संबंध में तैयारी कर रहा था। अब तक पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास 8 लाख रुपये एवं 4 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। 

 

Share

Leave a Reply