BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

14 अगस्त 2025: आज सुबह क्या है सोने-चांदी की कीमत, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

14 अगस्त 2025: आज सुबह क्या है सोने-चांदी की कीमत, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम
Share

 14 August 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। अधिकांश रूख बढ़त की ओर ही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक 24 कैरेट aके सोने की कीमत बढ़कर 100097 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत चढ़कर 115275 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट दोपहर का रेट शाम का रेट
सोना 24 कैरेट 100097 रुपये प्रति 10 ग्राम    
सोना 23 कैरेट 99696 रुपये प्रति 10 ग्राम    
सोना 22 कैरेट 91689 रुपये प्रति 10 ग्राम    
सोना 18 कैरेट 75073 रुपये प्रति 10 ग्राम    
सोना 14 कैरेट 58557 रुपये प्रति 10 ग्राम    
चांदी 999 115275 रुपये प्रति किलो    

पिछले दिन क्या थे भाव

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,01,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 500 रुपये गिरकर 1,00,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) रहा। हालांकि, चांदी की कीमत बुधवार को 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रही। विदेशी बाजारों में हाजिर सोना न्यूयॉर्क में 10.79 डॉलर यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3,358.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 1.58 प्रतिशत बढ़कर 38.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध विभाग की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि हाजिर सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा। मौद्रिक नीति के भविष्य के बारे में और जानकारी के लिए कारोबारी अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक और खुदरा बिक्री के आंकड़ों के साथ-साथ फेडरल रिजर्व अधिकारियों के भाषणों का इंतजार कर रहे हैं।

एबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पर ब्याज दरें कम करने के लिए जारी राजनीतिक दबाव ने बाजार की चिंता बढ़ा दी है। इससे सोने की सुरक्षित निवेश संपत्ति के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, कारोबारियों की अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को होने वाली वार्ता पर नजर है। इससे सोने की कीमतों को नई दिशा मिल सकती है।

सोने का वायदा भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 243 रुपये चढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 243 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 1,00,400 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,790 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में दिसंबर आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,356 डॉलर प्रति औंस रहा।

वायदा बाजार में चांदी का भाव

वायदा बाजार में कारोबारियों के अपना दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत बुधवार को 1,162 रुपये की तेजी के साथ 1,14,899 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सितंबर में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 1,162 रुपये या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 1,14,899 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 15,570 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.38 डॉलर प्रति औंस रही।


Share

Leave a Reply