CG ACCIDENT : भीषण हादसा : तेज रफ्तार स्कार्पियो कैप्सूल वाहन से टकराई, कार के उड़े परखच्चे, 4 की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

जशपुरनगर। CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रही है, जिले में एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कैप्सूल वाहन से टकरा गई। हादसे में पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर की पत्नी, बच्चा और पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पत्थलगांव के सिविल अस्पताल ले जाया गया है
जानकारी के अनुसार चरखापारा निवासी विपिन खलखो अपने स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 50 बीसी 1518 में अपने बच्चे के इलाज हेतु दवाई लेने जशपुर गए थे। ग्राम पाकरगांव के समीप पुष्पक ढाबा के पास एनएच 43 पर कैप्सूल ट्रक क्रमांक यूपी 70जेटी 5349 सड़क किनारे खड़ी कर चालक बोरिंग से पानी भरने गया था, तभी स्कार्पियो की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे खड़े कैप्सूल वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
4 की दर्दनाक मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए, घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में उनके परिवार के बैठे 6 लोगों में विपिन के पिता रेमिश खलखो (75), पत्नी ओरेलिया खलखो (35) , उनके बेटे आरुष खलखो और एक अन्य की मौत हो गई है। वहीं घायल लोगों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार विपिन खलखो मध्य प्रदेश के बालाघाट के वारासिवनी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। हादसे के बाद सब इंस्पेक्टर विपिन खलखो की 13 वर्षीया बेटी अंशिका का रो रोकर बुरा हाल है।