CG CRIME : इश्क़ मोहब्बत और बेवफाई : पूर्व प्रेमी की हत्या कर तालाब में फेंका शव, महिला संग प्रेमी गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम, पढ़िए पूरी खबर

सूरजपुर। CG CRIME : इश्क़ मोहब्बत और बेवफाई : अक्सर लोग प्यार के जुनून में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। प्यार में जीने-मरने की कसमें खाने वाले परवानों को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसी प्रेमिका के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की हत्या कर दी।

सूरजपुर के लक्ष्मणपुर गांव में सुन्दरसाय नाम का एक विकलांग युवक रहता था। वह अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रहा था। लेकिन साल 2014 में उसकी पत्नी का निधन हो गया। इसके बाद सुन्दरसाय को कमलापुर की रहने वाली भगमेन से प्यार हो गया। वे दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ रह रहे थे। लेकिन फिर भगमेन का सुन्दरसाय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह गांव के ही सोमारसाय के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगी।

CG CRIME : दोनों ने मिलकर उतारा मौत के घाट

फिर एक दिन सुन्दरसाय शराब और मटन लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा और उसने उसे पंडाल की तरफ आने के लिए कहा। भगमेन ने अपने प्रेमी सोमारसाय को भी फोन कर बुला लिया। फिर तीनों ने मिलकर शराब और मटन का लुत्फ उठाया। इस दौरान भगमेन के सोमारसाय के घर आने-जाने और मिलने को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। इन दोनों की लड़ाई में भगमेन ने सोमारसाय का साथ दिया और दोनों ने मिलकर सुन्दरसराय का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके शव को एक बोरे में भरकर पास के ही तालाब में फेंक दिया।

सब कुछ उनके प्लान के मुताबिक ही चल रहा था लेकिन मंगलवार की सुबह जब सुन्दरसाय की लाश मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button