Urfi Javed New Look : तगड़ा झटका: कपड़े छोड़ उर्फी ने पहन ली पसलियां, फैन्स बोले- ‘कौन से जानवर की हड्डी पहनी ली’

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों उर्फी बड़े डिजाइनर के लिए फोटोशूट और फैशन इवेंट्स को लेकर बिजी हैं।
हमेशा की तरह यहां भी वह अतरंगी अंदाज में नजर आईं। उर्फी ने एक बैगी पैंट के साथ पसलियों स्टाइल पर्पल कलर का टॉप पहना था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई हील्स, हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया था।
एक यूजर ने पूछा कि उनकी हड्डियां बाहर क्यों है?
उर्फी जावेद ने इवेंट से अपने ढेर सारे वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. उर्फी के इस लुक को देखते ही लोग उन्हें बुरा भला कहने लगे. किसी ने ऐसे कपड़े पहनने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई तो किसी ने उनके टॉप( top) का मजाक बनाया. एक यूजर ने लिखा, “कौन से जानवर की हड्डी पहन ली.” एक ने लिखा, “इस लड़की ने डायनासोर की हड्डियां पहन ली क्या.” एक यूजर ने पूछा कि उनकी हड्डियां बाहर क्यों है? एक अन्य ने कहा, “ये फेफड़े की हड्डी कहां से पहन ली?” कुछ लोगों ने कहा कि रमजान के महीने में ऐसे कपड़े पहनने पहन रही हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए.