CG CRIME NEWS : बेटे ने चाकू से रेत दिया मां का गला, चरित्र पर करता था संदेह

कोरबा। CG CRIME NEWS : नशे में धुत बेटा घर पहुंचा ताे मां पर चरित्र शंका व शराब के लिए पैसे नहीं देने पर विवाद करने लगा। पड़ाेसी हर दिन की तरह मां-बेटा का झगड़ा समझते रहे, जबकि बेटे ने चाकू से मां का गला रेत दिया। पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया।
वारदात सिटी काेतवाली अंतर्गत शहर के राताखार बस्ती में हुई, जहां निवासरत मनाेज उर्फ पिंटू उरांव (20) आदतन नशेड़ी है। जाे अपनी मां मीरा उरांव (45) के चरित्र पर संदेह करता था। मीरा बाई काे भी शराब पीने की लत थी। मां-बेटे में आए दिन झगड़ा हाेता था।
गुरुवार रात पिंटू नशे में घर पहुंचा। उसने मां से शराब पीने पैसा मांगा। मां ने मा किया ताे विवाद हाेने लगा। तब गुस्से में पिंटू ने घर के रसाेई में रखा चाकू काटने का चाकू उठाकर पीछे से मां का गला रेत दिया।
दूसरी ओर पड़ाेसी हर दिन की तरह मां-बेटा का झगड़ा समझते रहे। घर से निकलकर आराेपी ने पड़ाेसी खाेलबहरा के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी, तब माेहल्ले में लाेगाें काे घटना का पता चला।
पड़ाेसी जब उसके घर पहुंचे ताे वहां लहुलुहान हालत में मीरा का शव पड़ा था। लाेगाें ने पुलिस काे घटना की सूचना दी। तब आराेपी वहां से फरार हाे गया। पुलिस ने खाेजबीन करते हुए उसे पकड़ लिया। उसने चरित्र शंका की वजह से विवाद हाेने पर हत्या करना स्वीकार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू उसने बेड के नीचे छिपा दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया। सिटी काेतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा के मुताबिक आराेपी काे हत्या के मामले में गिरफ्तार करके रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।