Gold Silver Price Today : इतने रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई गिरावट, खरीदारी के पहले जानें आज का ताजा रेट

Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 3700 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। सोना 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 76300 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रही है।बुधवार को सोना 38 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61495 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सोना सोना 364 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61533 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 138 रुपये की नरमी के साथ 76399 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को चांदी 84 रुपये की तेजी के साथ 76399 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Gold Silver Price Today : 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 38 रुपया सस्ता होकर 61495 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 38 रुपया सस्ता होकर 61249 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 35 रुपया सस्ता होकर 56329 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 28 रुपया सस्ता होकर 46121 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 35974 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।