अग्रसेन महाविद्यालय परिवार ने किया बारहवीं की प्रावीण्य सूची की छात्रा झरना का सम्मान

रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय में आज इस वर्ष की बारहवीं परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा झरना साहू को सम्मानित किया गया । झरना साहू ने बताया कि उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी कड़ी मेहनत एवं एकाग्रता के साथ किया । उन्होंने टीवी, मोबाइल फोन का इस्तेमाल परिक्षा की तैयारी के दौरान बिलकुल भी नहीं किया।
झरना साहू की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के निदेशक डॉ वीके अग्रवाल, प्राचार्य डॉ वाय के राजपूत, प्रशासनिक अधिकारी श्री अमित अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष के प्रवेश के लिए महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है कि उन्हें महाविद्यालय में संचालित किसी भी विषय में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें महाविद्यालय में संचालित स्वर्गीय सुशांत अग्रवाल स्मृति बुक बैंक योजना के तहत किताबें भी साल भर के लिए दी जाएंगी । इस बातचीत के दौरान छत्रपति शिवाजी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती नफीसा रंगवाला भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।