आ गई बिना CNG के चलने वाली Maruti Celerio 2023! तस्वीरों ने खोला सबसे बड़ा राज

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी कारों को समय समय पर अपडेट करती रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी Maruti Celerio के नए वेरिएंट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे एक से बढ़कर एक नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कार के कुछ फीचर्स पिछले वेरिएंट से लिए जा सकते हैं, ऐस में चलिए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आती है मौजूदा Maruti Celerio और क्या है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत।

Maruti Celerio स्पेसिफिकेशन

Maruti Celerio में 998cc का 3 सिलिंडर इंजन मिलता है, इसे K10C प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसमें 5500 rpm पर 65.71bhp की पावर और 3500 rpm पर 89Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। सफर को आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए कार में 300 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। 5 सीटर इस कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इससे लंबी दूरी तय करने में आसानी होने वाली है।

Maruti Celerio फीचर्स

बात करें Maruti Celerio के फीचर्स की तो इसमें स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry) कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Engine Start/Stop Button), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडोस वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडोस वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger) इंटरग्रटेड एंटीना (Intergrated Antenna), क्रोम ग्रिल्ल (Chrome Grille), हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps) और 15 इंच का एलाय व्हील शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button