Mother’s Day 2023 : मदर डे पर मुख्यमंत्री बघेल ने किया इमोशनल ट्वीट, लिखा – मां, बहुत याद आती हैं आप…

रायपुर। Mother’s Day 2023 : मदर डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपनी मां को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है। मां, आप बहुत याद आती हैं। बता दें, सीएम भूपेश का अपनी मां से काफी लगाव था। हर मदर डे पर शिद्दत से अपनी मां को वे याद करते हैं।
साथ ही फोटो जारी कर लिखा –
मंग लू यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले…
फिर वहीँ गोद… फिर वही ”मां” मिले