Big Breaking : बड़ा फेरबदल : किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया…इन्हें मिली जिम्मेदारी

Big Breaking : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार( modi government) ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मेघवाल को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान की जिम्मेदारी दी गई है।
मेरठ से अपनी चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आगामी 30 मई को 9 साल पूरे हो जाएंगे. लेकिन 9 साल का जश्न मनाने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. पीएम मोदी जून से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर देंगे. संभावना है कि वह मेरठ से अपनी चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे।
कानून और न्याय मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई
अब तक राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे अर्जुन राम मेघावाल को कानून और न्याय मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उनके पास पहले से जो जिम्मेदारियां हैं उनका वहन भी वह करते रहेंगे