‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे का हार्ट अटैक से निधन, 51 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड (Bollywood) को एक और झटका लगा है। अभिनेता नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 51 साल थी और जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक से निधन हुआ है।जहां ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत से सभी सदमें में हैं तो वहीं इस खबर के कुछ ही घंटों बाद ‘जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे(nitesh pandey ) के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्टर की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 साल की उम्र में मौत हो गई है. नितेश ‘अनुपमा’ सीरियल(anupama serial ) में धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक नितेश के बहनोई, निर्माता सिद्धार्थ नागर ने एक्टर की मौत की खबर की पुष्टि की है. नागर ने कहा, “हां आपने सही सुना. मेरे ब्रदर-इन लॉ नहीं रहे. मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं. नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं. वे दोपहर तक यहां पहुंचेगे. हम बिल्कुल सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाई हूं.’सिद्धार्थ ने आगे कहा, “मैं भी इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं. जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था. नितेश मुझसे बहुत छोटा था।

नितेश ने कई फिल्मों ‘दबंग 2’, ‘खोसला का घोसला’ और टीवी सीरियलों (tv serial )में अहम रोल प्ले किये

नितेश की पहले अश्विनी कालसेकर से शादी(marriage ) हुई थी जो अब मुरली शर्मा से शादी कर चुकी है. नितेश ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख के असिस्टेंट की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. नितेश ने कई फिल्मों ‘दबंग 2’, ‘खोसला का घोसला’ और टीवी सीरियलों में अहम रोल प्ले किये हैं. वे फिलहाल ‘इंडियावाली माँ’, ‘अनुपमा’ में काम कर रहे थे

निधन की खबर से सब हैरान 

नितेश की निधन की खबर आग की तरह इंडस्ट्री में फैल गई है. जैसे-जैसे सितारों को और उनसे जुड़े लोगों को इस बात की जानकारी मिल रही है वह हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर भी कई सितारों ने उनके लिए पोस्ट शेयर(post share ) करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की है. नितेश पांडे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button