छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

राजधानी में अवैध शराब बेचते 3 दर्जन शराब कोचिया गिरफ्तार

राजधानी में अवैध शराब बेचते 3 दर्जन शराब कोचिया गिरफ्तार
Share

343 पाव देशी व अंग्रेजी शराब सहित 4 बॉटल बीयर जब्त 

चखना ठेला में शराब पिलाने पर हुई कार्रवाई 

राजधानी रायपुर में लंबे समय से अवैध शराब बेचे जाने व चखना ठेला में शराब पिलाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34-1 तहत कार्रवाई किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में खमतराई में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीलकंठ साहू पिता भागीरथ साहू को अवैध शराब पिलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। इसी तरह भनपुरी शराब दुकान के पास चखना ठेला लगाने वाले सुजीत सिंह पिता चतुर्भुज सिंह व कचना रेलवे फाटक के पास पालन निषाद 21वर्ष पिता परसराम के पास से 10 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है। खम्हारडीह में मुखबीर की सूचना पर राजीव नगर में शिवदास 35 वर्ष पिता महेतरू दास को गिरफ्तार कर 9 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है व शक्तिनगर खम्हारडीह में करण दास 28 वर्ष पिता महेतरू के पास से 8 पाव अवैध शराब जब्त की गई है। वहीं सरस्वती नगर में अनुपम गार्डन के पास अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर छापा मारकर पुलिस ने तेज प्रकाश यादव 19 वर्ष पिता धनीराम यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से 29 पाव देशी शराब जब्त किया गया है व मौदहापारा में रजबंधा मैदान के पास सुलताना बेगम 35 वर्ष पति फिरोज खान के पास से 8 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है व कल्लू गैरेज के पास मौहदापारा में माया भारती 35 वर्ष पति आकाश भारती के पास से 10 पाव अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। वहीं राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर महात्मागांधी नगर अमलीडीह में संतराम बंजारे 35 वर्ष पिता समय दास बंजारे के पास से 30 पाव अवैध अंगे्रजी शराब  जब्त किया गया है। वहीं मोवा थाना क्षेत्र से ग्राम खपरापट्टी में पुलिस ने छापा मारकर नीभाई भोई 41 वर्ष पिता लल्लू भोई के पास से अवैध रूप से 30 पाव देशी शराब जब्त किया गया है। इसी तरह आमानाका थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर सतीश चौहान 50 वर्ष पिता मन्नू चौहान निवासी चंदनडीह रेती खोली के पास 30 पाव देशी शराब जब्त किया है व इंद्र कुमार क्षत्रिय 52 वर्ष पिता स्व. भैयामल के पास से 12 पाव देशी शराब जब्त किया गया है। व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने के जुर्म में पुलिस ने छापा मारकर कटोरा तालाब मरीन ड्राइव के पास शिशु सोनी 55 वर्ष पिता माथू सोनी को गिरफ्तार कर 15 पाव अंग्रेजी अवैध शराब जब्त किया है। वहीं पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में भाठागांव शराब दुकान के पास अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर विनोद साहू 33 वर्ष पिता स्व. गणेश साहू के पास से 35 पाव अंग्रेजी व देशी शराब जब्त किया है। इसी तरह सेजबहार थाना क्षेत्र से नकुल साहू 25 वर्ष पिता चंद्रिका साहू को जुलूम नाला के पास आठ पाव देशी शराब के पास गिरफ्तार किया है एवं टिकरापारा थाना क्षेत्र में देवार डेरा मठ पुरैना में बिसाहूराम यादव 64 वर्ष  पिता लेडग़ा राम यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। इसी तरह  डीडी नगर में मटखोलवा पारा चंगोरा भाठा में 10 पाव अंग्रेजी अवैध शराब के साथ संजय धु्रव 34 वर्ष पिता स्व. दयाराम धु्रव को गिरफ्तार किया है, कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर काली बाड़ी के पास दुर्गेश बाग 25 वर्ष पिता सुभाष बाग को गिरफ्तार कर अवैध रूप से रखे 30 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में फाफाडीह एसबीआई बैंक के पास देवा साहू 23 वर्ष पिता मोनूराम साहू के पास से 9 पाव देशी शराब जब्त किया गया है व अमित सेल के पास फाफाडीह में पुलिस ने छापा मारकर सन्नी खंडेल 19 वर्ष पिता चिंताराम के पास से 48 पाव देशी शराब जब्त किया गया है व राहुल पारवानी 29 वर्ष पिता मोहन लाल के पास से फाफाडीह में 4 बाटल बीरयर पुलिस ने जब्त किया है। इस तरह से सभी आरोपियों के पास से कुल 343 पाव  देशी व अंग्रेजी शराब सहित 4 बाटल बीयर जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अवैध शराब बेचने व खुलेआम चखना ठेला में शराब पिलाने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। 
 

Share

Leave a Reply