छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

शराब बेचने का आरोप लगाकर फर्जी पुलिस बनकर वसूले पैसे

शराब बेचने का आरोप लगाकर फर्जी पुलिस बनकर वसूले पैसे
Share

कोरबा। अवैध शराब बेचे जाने का आरोप लगाकर ग्रामीण के घर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर तीन युवक पहुंचे और डरा धमकाकर आधार कार्ड समेत 300 रुपये ऐंठ लिए। आधार कार्ड देने कटघोरा बुलवाया पर और रुपये मांगने लगे। ग्रामीणों को संदेह हुआ और बांगो थाना पहुंचे, तब नकली पुलिसकर्मियों का खुलासा हुआ।

एक सप्ताह पहले बांगो थानांतर्गत ग्राम लेपरा बसाहट में रहने वाले भुवन सिंह के घर तीन युवक पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे। युवकों ने अपने आपको बांगो थाना का अधिकारी बताते हुए शराब बेचने का आरोप लगाकर भुवन के घर तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें शराब नहीं मिला तो वे भुवन का आधार कार्ड व 300 रुपये ले लिए। दूसरे दिन भुवन को कटघोरा में आधार कार्ड देने के लिए बुलाया। वह कार्ड लेने पहुंचा तो उन्होंने उसे कार्ड नहीं दिया बल्कि और पैसे ले लिए। शुक्रवार को बांगो थाना पहुंचकर इसकी शिकायत भुवन ने पुलिस से की। पुलिस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 171ए 420ए 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन में जुट गई। इस दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दीपका के ग्राम बनखेता से राजकुमार कोर्राम को पकड़ा और पूछताछ शुरू की। भुवन सिंह को पहचान के लिए बुलाया गया तो उसने पुलिस को बताया कि यह युवक उसके घर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पहुंचा था। आरोपित ने बताया कि उसके साथ ज्वाला यादव व एक अन्य युवक फर्जी अधिकारी बनकर भुवन के घर पहुंचे थे। इस मामले के दो आरोपित फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Share

Leave a Reply