BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

लॉकडाउन के बाद फ्लाइट में एंट्री पर न होगा वेलकम, न मिलेगा वेलकम ड्रिंक

लॉकडाउन के बाद फ्लाइट में एंट्री पर न होगा वेलकम, न मिलेगा वेलकम ड्रिंक
Share

नईदिल्ली। लॉकडाउन के बाद हवाई यात्रा शुरू होगी, तो कई सुविधाएं यात्रियों को नहीं मिलेंगी। सबसे अधिक असर बिजनस क्लास में सफर करने वालों पर पड़ेगा। उनकी सर्विस में 70 से 80 फीसदी की कटौती की जा सकती है। साथ ही हवाई जहाज के अंदर पायलट और एयर होस्टेस पीपीई किट पहने नजर आएंगे। एयर होस्टेस के लिए यह गाउन जैसा होगा।

एयरलाइंस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि तमाम एयरलाइंस का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से गाइडलाइंस की घोषणा नहीं कर दी जाती तब तक साफतौर पर एयरलाइंस कुछ नहीं बोलेंगी। यह सही है कि तैयारियां चल रही हैं। पायलट और एयर होस्टेस समेत फ्लाइट का तमाम क्रू पीपीई किट पहने नजर आ सकता है। 

बिजनस और फर्स्ट क्लास के यात्रियों को फ्लाइट में बैठने से उतरने तक एयर होस्टेस कम-से-कम 16 बार सर्विस देती थीं। अब इसमें कटौती करके तीन से चार बार तक ही सीमित कर दिया जाएगा। पहले बिजनस क्लास के यात्री के आते ही उन्हें वेलकम ड्रिंक, मेन्यू कार्ड, मैग्जीन, न्यूजपेपर, हॉट टॉवल, बीच-बीच में चाय-कॉफी और कई तरह की वीआईपी सर्विस दी जाती थी। 

इसके अलावा, यात्री हैंड बैगेज न ले जाएं और उसे चेकइन कराएं इस पर जोर दिया जाएगा। फ्लाइट के अंदर यात्री एक-दूसरे के सामान और हवाई जहाज को इधर-उधर अधिक टच न करें। हवाई जहाज में एंट्री करते वक्त भी वेलकम शायद कोई न करे। 

दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 पर यह कोशिश की जा रही है कि बिना लगेज वाले यात्रियों के लिए एक अलग से कॉरिडोर बना दिया जाए। यह एक तरह से एक्सप्रेस-वे के रूप में काम करेगा। टी-3 पर यात्री के एंट्री करने के बाद यात्री इस कॉरिडोर से गुजरते हुए सीधे फ्लाइट तक पहुंच सकेंगे।

Share

Leave a Reply