BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

Amazon Great Freedom Festival सेल हो रही है इस दिन से शुरू, मोबाइल पर 40% तक डिस्काउंट

Amazon Great Freedom Festival सेल हो रही है इस दिन से शुरू, मोबाइल पर 40% तक डिस्काउंट
Share

अमेजन (Amazon) ने Great Freedom Festival सेल की घोषणा की है। शानदार डील्स और ऑफर वाली Amazon की यह सेल 5 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगी। Amazon की इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, कैमरा, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, टीवी एंड एप्लायंसेज और मोबाइल फोन समेत कई प्रॉडक्ट्स कैटेगरीज में तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। SBI क्रेडिट कार्ड्स या क्रेडिट EMI के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहकों को Amazon Great Freedom Festival सेल में 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
कैमरों पर 60% और लैपटॉप्स पर 30 हजार तक की छूट
Amazon Great Freedom Festival Sale में कैमरों पर 60 फीसदी तक और लैपटॉप्स पर 30,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। सेल में स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरों पर भी 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। हेडफोन्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, प्रोफेशनल ऑडियो, स्पीकर्स पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट सेल में मिलेगा। स्मार्टवॉचेज पर 60 फीसदी तक, प्रिंटर्स पर 30 फीसदी तक और हाई-स्पीड Wi-Fi राउटर्स पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। सेल में बेस्ट सेलिंग टैबलेट्स पर 45 फीसदी तक, मोबाइल एंड कैमरा मेमोरी कार्ड्स पर 60 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।
स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट
Amazon Great Freedom Festival Sale में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा, OnePlus Nord 2 5G, OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 10s, Mi 11x, Samsung M21 2021, Samsung M32, Samsung M42 5G, iQOO Z3 5G, iQOO 7, Tecno Camon 17 Series और Tecno Spark Go समेत कई स्मार्टफोन्स शानदार ऑफर्स के साथ मिलेंगे। सेल में बेस्ट-सेलिंग एक्सेसरीज 69 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगी।
स्मार्ट टेलिविजन्स पर 60 फीसदी तक की छूट
अमेजन की 9 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में 40 और 43 इंच के स्मार्ट टीवी पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। वहीं, लॉर्ज स्क्रीन 4K टेलिविजन्स पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। सेल में 32 इंच के स्मार्ट टेलिविजन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे। स्मार्ट टेलिविजन्स पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। प्रीमियम टेलिविजन 1300 रुपये महीने की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे।
 


Share

Leave a Reply