ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |

Ananya Panday Smoking : सिगरेट का कश लेते पकड़ी गई अनन्या पांडे, आग की तरह वायरल हुई तस्वीरें, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

Ananya Panday Smoking : सिगरेट का कश लेते पकड़ी गई अनन्या पांडे, आग की तरह वायरल हुई तस्वीरें, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
Share

 Ananya Panday Smoking : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडी इन दिनों चर्चा में हैं। चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी अलाना पांडे शादी कर रही हैं। अलाना पांडे की मेहंदी फंक्शन में तमाम बॉलीवुड स्टार्स जमा हुए। अब इस फंक्शन की जब इनसाइड फोटोज सामने आई तो अलाना पांडे की चचेरी बहन अनन्या पांडे ट्रोल हो गईं। वजह थीं सिगरेट।

 
जी हां, अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें अनन्या पांडे स्मोक करती दिखीं। इसे देख उनके फैंस खासा नाराज हो गए और तरह तरह की सलाह देखने लगे। आइए दिखाते हैं क्या है पूरा मसला।
 
कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) के प्री-वेडिंग फंक्शन में अनन्या पांडे शामिल हुईं। इस दौरान एक तस्वीर में उनके हाथ में सिगरेट दिखी। वह धुआं उड़ाती नजर आईं तो लोग खफा हो गए और तरह तरह की उन्हें सलाह देने लगे। कुछ फैंस ने उनके लिए चिंता जताई और कहा कि ये सेहत के लिए सही नहीं तो कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया।
 
 
 

अनन्या पांडे के स्मोक करता देख यूजर हुए हैरान

रेडिट वेबसाइट पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) की स्मोक करती हुई तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह हाथ में सिगरेट लिए कश लेती दिख रही हैं। इस तस्वीर को देख एक यूजर ने लिखा- मेरी अनन्या ऐसी नहीं हो सकती। तो दूसरे ने लिखा- दिमाग तो नहीं होता इन लोगों के पास। सिर्फ कूल दिखना है।
 
एक फैन ने लिखा- अनन्या पांडे के होंठ इतने प्यारे हैं। वह खुद इतनी सुंदर दिखती हैं। यकीन नहीं होता कि वह स्मोकर हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- मैं तो हैरान रह गया हूं। ये साबित करता है कि जो आपको लगता है जरूरी नहीं कि सही हो।
 

अलाना पांडे के प्री-वेडिंग फंक्शन

अलाना पांडे की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन (Alanna Panday Mehendi) सोहेल खान के घर पर रखे गए। यहां हेलेन और सलमा खान ने भी हिस्सा लिया। उनके अलावा अतुल अग्निहोत्री, अलविरा, चंकी पांडे से लेकर भावना पांडे समेत तमाम स्टार्स नजर आए।

अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म

बता दें हाल में ही अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर के साथ लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आई थीं। तब उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी थी। उनका ग्लैमरस अवतार तो देखने को मिला ही था साथ ही लोगों ने उनकी केमिस्ट्री की भी तारीफ की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ड्रीमगर्ल 2 में जर आएंगी।


Share

Leave a Reply