Ananya Panday Smoking : सिगरेट का कश लेते पकड़ी गई अनन्या पांडे, आग की तरह वायरल हुई तस्वीरें, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
Ananya Panday Smoking : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडी इन दिनों चर्चा में हैं। चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी अलाना पांडे शादी कर रही हैं। अलाना पांडे की मेहंदी फंक्शन में तमाम बॉलीवुड स्टार्स जमा हुए। अब इस फंक्शन की जब इनसाइड फोटोज सामने आई तो अलाना पांडे की चचेरी बहन अनन्या पांडे ट्रोल हो गईं। वजह थीं सिगरेट।

अनन्या पांडे के स्मोक करता देख यूजर हुए हैरान
अलाना पांडे के प्री-वेडिंग फंक्शन
अलाना पांडे की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन (Alanna Panday Mehendi) सोहेल खान के घर पर रखे गए। यहां हेलेन और सलमा खान ने भी हिस्सा लिया। उनके अलावा अतुल अग्निहोत्री, अलविरा, चंकी पांडे से लेकर भावना पांडे समेत तमाम स्टार्स नजर आए।
अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म
बता दें हाल में ही अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर के साथ लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आई थीं। तब उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी थी। उनका ग्लैमरस अवतार तो देखने को मिला ही था साथ ही लोगों ने उनकी केमिस्ट्री की भी तारीफ की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ड्रीमगर्ल 2 में जर आएंगी।