विश्व कविता दिवस के अवसर पर शहर के युवा कवि आशीष 'अकेला' की सुंदर कविता
आज विश्व कविता दिवस के पावन अवसर पर एक मुक्तक जिसका शीर्षक है 'तो कविता होती है' आप सभी से साझा करता हूँ दोस्तों!!! आप सभी काव्य-रसिकों, सभी काव्य-साधकों को विश्व कविता दिवस की अनंत शुभकामनाएँ!!! दोस्तों, शब्दों का ताना-बाना बुनकर हम क़लमकार जीवन के विभिन्न रंगों और भावों आदि को कविता का रूप देते हैं, जो लोगों को अलग-अलग तरीकों से प्रेरित करते हैं, उनका दिल छू लेते हैं । आइये मेरी मुक्तक सुनें!!!! धन्यवाद!!!
कविता दिवस #WorldPoetryDay