छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

गलत साबित हुई बेन स्टोक्स की भविष्यवाणी, फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मजे

गलत साबित हुई बेन स्टोक्स की भविष्यवाणी, फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मजे
Share

नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। जेम्स नीशम और डेरिल मिचेल की आखिरी ओवरों में दमदार बैटिंग के बूते कीवी टीम फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में कदम रखने में सफल रही। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड 2019 विश्व कप फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। उस मैच में बल्ले से अहम किरदार निभाने वाले बेन स्टोक्स की कमी इंग्लिश टीम को खूब खली। स्टोक्स भले ही सेमीफाइनल का हिस्सा ना रहे हों, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हो गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स खूब मजे ले रहे हैं। दरअसल, 29 अक्टूबर को पाकिस्तान ने जब अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी, तो बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर प्रिडिक्शन कर डाली थी। स्टोक्स ने लिखा था, क्या इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने जा रहा है?। इंग्लैंड के विश्व कप से अब बाहर होने के बाद स्टोक्स का यह ट्वीट काफी वायरल हो गया है और फैन्स इसको लेकर इंग्लिश ऑलराउंडर की खूब टांग खींच रहे हैं। स्टोक्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में हिस्सा लेने पहुंचे हैं और अपना 14 दिन का चरंटाइन पूरा कर रहे हैं। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में 16वें ओवर तक मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन 17वें ओवर में क्रिस जोर्डन टीम के लिए विलेन साबित हो गए। 16 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 110 रन था और इंग्लैंड की टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन क्रिस जोर्डन के 17वें ओवर में जेम्स नीशम ने 23 रन बटोरकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल ने 19वें ओवर में क्रिस वोक्स को लगातार दो सिक्स जड़कर कीवी टीम की जीत पर मुहर लगा दी। मिचल 47 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि नीशम ने 11 गेंदों में 27 रनों की आतिशी पारी खेली।


Share

Leave a Reply