BIG BREAKING: दिल्ली से लौटते ही स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कही से बड़ी बाते
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद का फैसला हाईकमान के पास फैसला सुरक्षित है। उन्होंने कहा, उनका यह दौरा व्यक्तिगत था। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के बयानों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हम सभी कांग्रेस के आदमी भावनाओं में आकर यदि कोई कुछ भी कह दें या कुछ बातें सामने आ जाती है। हम सभी एक परिवार के लोग हैं।
निष्कासन वाले बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा की यह निर्णय आलाकमान का है की पार्टी में किसको रखना है और किसको बाहर का रास्ता दिखाना है। जहां तक निष्कासन की बात है तो यह बात पीसीसी चीफ के पास जाएगी और उनके गुण दोष के आधार पर इस पर फैसला लिया जाएगा।
हाईकमान के पास फैसला सुरक्षित :
इस पर कहा कि यह उनका फैसला है की कब निर्णय लेंगे यह उन्हीं के ऊपर है इसमें समय सीमा की कोई विशेष बात नहीं रहती। कई कारण रहते हैं जिनके आधार पर हाईकमान निर्णय लेती है।
क्या छत्तीसगढ़ में भी होगी अचानक से निर्णय ?
अचानक से निर्णय नहीं होगा यह एक प्रक्रिया है जो चल रही है लोग पहले ढाई- ढाई साल की बात करते थे अब तो ढाई साल भी गुजर गई यह नई बात नहीं है यह सभी बातें चर्चा में रहती हैं। उसी चर्चा की बातें अंजाम तक ले जाती हैं वही निर्णय है।
शैलेश पांडेय बोले थे मुझ पर टारगेट किया जा रहा है :
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भावनात्मक व्यक्ति है भावनाओं में बह जाते हैं। वरना सार्वजनिक जीवन में हम जितना भी संयमित रहे गुुुड़-दोस अपनी जगह रहता है जितना ज्यादा बचके बोलें वही सबसे उचित रहता है।
पंकज सिंह पर एफआईआर पर बोले :
यह एक संयोग था अगर वो स्वास्थ्य विभाग की कमी को ही ठीक करने गए थे, हॉस्पिटल नहीं जाते तो यह बातें पता ही नहीं चलता। जो इंतज़ार कर रहे मरीजों को लेकर कहा कि यह बेहद दुःखद है कि सुबह 7 बजे से इंतज़ार कर रहे थे। उन्होंने इसे सिम्स प्रबंधन लापरवाही बताई है।