केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर : सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, अब मिलेगा दोगुना बोनस
केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों के लिए 28 फीसदी महंगाई लागू कर दिया है, जो मिलना भी शुरू हो गया है. मंहगाई भत्ता (DA) बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर आई है. सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस भी अब बढ़ा दिया है
दरअसल, महंगाई भत्ता 25% से ज्यादा होने पर HRA अपने आप रिवाइज हो जाता है. डीओपीटी की अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर किया गया है. सरकार ने अब बढ़े हुए एचआरए में अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को भी शामिल करना शुरू कर दिया है.
सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए एचआरए का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसलिए शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी एचआरए मिलना शुरू हो गया है. यह बढ़ोतरी डीए के साथ 1 जुलाई 2021 से भी लागू हो गई है.
शहरवार उपलब्ध है एचआरए
हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की श्रेणी X, Y और Z श्रेणी के शहरों के अनुसार है. यानी एक्स कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को अब 5400 रुपये प्रति माह से ज्यादा का एचआरए मिलेगा. इसके बाद वाई क्लास के लिए 3600 रुपये और जेड क्लास के लिए 1800 रुपये प्रतिमाह.
50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर X कैटेगरी में आते हैं. इन शहरों में केंद्रीय कर्मचारियों को 27 फीसदी एचआरए मिलेगा. Y श्रेणी के शहरों में यह 18 प्रतिशत और Z श्रेणी में 9 प्रतिशत होगा.
जानिए- कैसे की जाती है एचआरए की गणना
7वें वेतन मैट्रिक्स के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का अधिकतम मूल वेतन 56, 000 रुपये प्रति माह है तो उनके एचआरए की गणना 27 फीसदी करनी होगी. जो इस प्रकार है.
एचआरए = 56000 रुपये x 27/100 = 15120 रुपये महीना
पहले एचआरए = रु 56000 x 24/100 = 13440 रुपये प्रति माह वृद्धि = 15120-13440 = 1680 रुपये प्रति माह