बड़ी खबर : देर रात फिर दिल्ली जायेंगे मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अक्टूबर की देर रात दिल्ली जायेंगे। रात करीब 8 बजे विमान से वे रायपुर से निकलेंगे और 9.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पार्टी आलाकमान से एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात हो सकती है। कांग्रेस आलाकमान अगले सप्ताह वर्किंग कमेटी की बैठक बुला सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी तारीख तय नहीं है, लेकिन 16 अक्टूबर से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक हो सकती है। हाल ही में वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल सहित कई नेताओं ने जल्द बैठक बुलाने की मांग की थी।