BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

बड़ी खबर: मां की मौत से परेशान बेटी ने लगाई फांसी और फिर उसी फंदे से पिता ने भी की आत्महत्या

बड़ी खबर: मां की मौत से परेशान बेटी ने लगाई फांसी और फिर उसी फंदे से पिता ने भी की आत्महत्या
Share

सीतापुर। यूपी के सीतापुर के खैराबाद थाना इलाके से इस वक्त एक बड़ी खबर आमने आ रही है जहां, पहले बेटी पंखे से और फिर पिता ने उसी फंदे से कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डबल सुसाइड के इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है।

पढ़िए पूरी खबर-
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला खैराबाद थाना इलाके के नानकारी गांव का है। बताया जाता है कि पुत्री अपनी मां की मौत के बाद से काफी परेशान रहती थी। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पिता ने भी पत्नी और बेटी के वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

 मां की मौत से बेटी परेशान-
सीतापुर के कोतवाली देहात के गुलाबपुर गांव निवासी सूरज अपनी तीन बेटियों के साथ खैराबाद थाना इलाके के नानकारी गांव में किराए के मकान में रहता था। सूरज सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करता था। सूरज की पत्नी की मौत करीब 2 साल पहले हो गई थी। मां की मौत से बेटी शालू मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसी वजह से पुत्री शालू ने घर के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इलाके में मचा हड़कंप-
बताते हैं कि बेटी के शव को पोस्टमार्टम भिजवाने के बाद पिता सूरज काफी बेचैन था। गांव वालों सूरज के साथ बैठे हुए थे और उसे दिलाशा दे रहे थे, लेकिन सूरज बेटी शालू की मौत को लेकर काफी परेशान था। सूरज गांव वालों के पास से उठकर चला गया। उसके बाद गांव वाले भी अपने-अपने घर चले गए। गांव वालों के जाने के बाद सूरज ने भी घर के अंदर उसी पंखे से लटककर जान दे दी, जिस पंखे से लटकर उसकी पुत्री शालू ने सुसाइड किया था। सूरज की मौत के बाद समूचे इलाके में हड़कम मच गया। ग्रामीणों ने ह्रदय विदारक घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता सूरज के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

वहीं इस मामले में सीओ पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि खैराबाद थाना इलाके की नानकारी गांव में एक युवती द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या की गई। जिसके कई घंटों बाद उसके पिता के द्वारा भी आत्महत्या कर ली गई। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। लड़की की मां की मृत्यु लगभग 2 वर्ष पहले डिलीवरी के दौरान हुई थी। अभी इस संदर्भ में कोई बात नहीं कही जा सकती है कि मृत्यु का यही कारण है कि या कोई और जांच की जा रही है। 

Share

Leave a Reply