बड़ी खबर: 13 लाख रुपये के नकली नोट के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, लोगों को ऐसे दे रहे थे झांसा
Share
उज्जैन। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उज्जैन ने गत दिवस 13 लाख 35 हजार रुपये के नकली नेाट जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित असली नोट की फोटोकापी कर असली बताकर लोगों को झांसे में लेते थे। आरोपितों ने राजस्थन और मप्र के कई इलाकों में नकली नोट चलाए हैं।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उज्जैन अंजना तिवारी के अनुसार सूचना मिली थी कि आगर रोड स्थित वेयर हाउस के पास कुछ संदिग्ध नकली नोट लेकर घूम रहे हैं। इस पर टीआइ दीपिका शिंदे टीम के साथ पहुंची। वहां कार में बैठे मेहमूद पुत्र चांद खां निवासी आगर, सद्दाम पुत्र सत्तार खां निवसी प्रतापगढ़, नईम पुत्र कल्लू खां निवासी प्रतापगढ़ (राजस्थान), संतोष माली निवसी सुसनेर (आगर) को गिरफ्तार किया। इनमें दो हजार और 500 के संदिग्ध नोट मिले। आरोपितों ने बताया कि असली नोट का झांसा देकर नकली नोट चलाकर लोगों के साथ ठगी करते थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने गोवर्धन मालवीय निवासी नईखेड़ी उज्जैन को भी गिरफ्तार किया।
Share