बड़ी खबर: ममता बनर्जी ने बचा ली सीएम की कुर्सी, रिकॉर्ड मतों से दर्ज की जीत
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की हैं। ममता बनर्जी ने भवानीपुर में भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हराया है। नंदीग्राम में हार के बाद मुख्यमंत्री बनीं ममता के लिए 5 नवंबर से पहले विधानसभा में पहुंचना जरूरी था। ममता इससे पहले भी दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन वोटों के अंतर के लिहाज से यह उनकी सबसे बड़ी जीत है।
ममता बनर्जी को कुल 84,709 वोट मिले तो भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 26,320 और सीपीआई (एम) के श्रीजिब बिस्वास को महज 4201 वोट मिले।जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने भवानीपुर और पश्चिम बंगाल के लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्होंने नंदीग्राम की हार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां रची गई साजिश का भवानीपुर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी को बधाई दी है।