BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

भाजपा ने बिजली बिल बकाया घोटाले पर उठाया सवाल कहा यूईटी लगा रही है प्रदेश सरकार, जाने आखिर क्या है यूईटी

भाजपा ने बिजली बिल बकाया घोटाले पर उठाया सवाल कहा यूईटी लगा रही है प्रदेश सरकार, जाने आखिर क्या है यूईटी
Share

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिजली बिल में पुराना बकाया बताकर घोटाला का उजागर होने पर कहा कि यह सदैव सत्य है कि कांग्रेस ही घोटाले की जननी है और बिना घोटाले के कांग्रेसी बिन पानी मछली की तरह है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किया था बिजली बिल हाफ का नारा दिया था लेकिन अब जनता कह रही है कि बिजली बिल नही हुआ हाफ हमने क्या किया था पाप? सत्ता पाने के लिए कांग्रेसी ने जो वादे किए थे उसे भूल कर हर पुराना बिजली बिल बताकर बिजली बिल में ही फर्जीवाड़ा करने लगा है।

यूईटी लगा रही है प्रदेश सरकार

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले में बिजली बिल के नाम पर भारी भ्रष्टचार हुआ है और जो घोटाले हुए हैं उस पर सरकार पर्दा डालने में लगी हुई है। बिजली बिल के नाम पर जो कलेक्शन आ रहा है उसका सीधा कनेक्शन यूपी चुनाव से तो नहीं है। इस समय प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जो बिल भेजा जा रहा है उस पर अतिरिक्त यूपी इलेक्शन टैक्स (यूईटी) लगाकर तो नहीं भेज रही है यह भी एक सवाल है?

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस तरह की घोटाले के मामले रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर, राजनांदगांव जिले के उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए के हाथ साफ करने के बाद भी उच्च अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे है। यह पूरी तरह से प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए साथ ही दोषियों पर कार्यवाही के साथ जिन बिजली बिल उपभोक्ताओं से अतिरिक्त पैसा लिए गए है वह वापस होना चाहिए
 


Share

Leave a Reply