भारी छूट! महिंद्रा एंड महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही है 2.58 लाख रुपये की छूट
नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पर छूट का खुलासा किया है. कंपनी ने हाल ही में XUV700 को पेश किया और आधिकारिक लॉन्च से पहले, महिंद्रा ने XUV500 . पर भारी ऑफर की घोषणा की है. साथ ही सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 और पॉपुलर स्कार्पियो पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन डिस्काउंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जो, 30 सितंबर तक लागू रहेगा.
Mahindra XUV500 डिस्काउंट
W11 Option, W11 Option AT वेरिएंट के लिए कंपनी 1,79,800 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 6,500 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट दे रही है. एक्सचेंज के लिए जाने वाले ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त बोनस मिल सकता है. इसके साथ ही कंपनी 20,000 रुपये की एक्सेसरीज भी मुहैया कराएगी.
W7, W9, W7 AT, W9 AT लो वेरिएंट के लिए महिंद्रा 1,28,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट दे रही है. इसमें 6,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी 20,000 रुपये तक की एक्सेसरीज़ भी दे रही है. W5, W7, W9, W11 Option, W7 AT, W9 AT, W11 Option AT के इन सभी मॉडलों पर, कंपनी ने 2,58,000 रुपये तक के बेनिफिट्स की पेशकश की है