Car Fuel : कौन सा पेट्रोल हमारी गाड़ी के लिए बेहतर है पावर या नॉर्मल ? जानिए
29 जुलाई 2024 Car Fuel :- आजकल जब हम पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो हमें अक्सर पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल के विकल्प मिलते हैं. पावर पेट्रोल की कीमत नॉर्मल पेट्रोल से थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए लोगों को लगता है कि पावर पेट्रोल ज्यादा अच्छा होता है. लेकिन, कई लोगों को यह पता नहीं होता कि इन दोनों में क्या अंतर होता है? कौन सा पेट्रोल हमारी गाड़ी के लिए बेहतर होता है? आज हम आपको इसी बारे में बताते हैं.
ऑक्टेन रेटिंग में अंतर
पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल में सबसे बड़ा अंतर उनकी ऑक्टेन रेटिंग में होता है. पावर पेट्रोल में ज्यादा ऑक्टेन रेटिंग होती है. इसलिए यह पेट्रोल इंजन में इंजन-नौकिंग और डेटोनेटिंग को कम करने में मदद करता है. साथ ही यह इंजन से आने वाली आवाज को भी कम करता है. ज्यादा ऑक्टेन से गाड़ी का इंजन भी अच्छा परफॉर्म करता है.
पावर पेट्रोल के फायदे
ज्यादा पावर – पावर पेट्रोल से इंजन को ज्यादा पावर मिलती है, जिससे गाड़ी तेजी से चलती है और बेहतर एक्सीलरेशन मिलता है.
बेहतर ईंधन दक्षता – ज्यादा ऑक्टेन रेटिंग के कारण इंजन ज्यादा कुशलता से ईंधन का उपयोग करता है, जिससे माइलेज बढ़ता है.
इंजन की सुरक्षा – पावर पेट्रोल इंजन को नॉकिंग से बचाता है, जिससे इंजन की उम्र बढ़ जाती है.
कम प्रदूषण – पावर पेट्रोल से प्रदूषण भी कम होता है. यह पर्यावरण के लिए अच्छा होता है.
ये भी पढ़े
-
छत्तीसगढ़ की पर्यटन नीति ने खींचा प्राइड होटल्स का ध्यान, निवेश की जताई रुचि
24-Apr-2025 11:05:00 am -
रायपुर : गिरौदपुरी धाम में 4 से 6 मार्च तक होगा गुरूदर्शन मेला
01-Mar-2025 9:23:59 pm -
विशेष लेख : नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ में बेहतर
11-Dec-2024 6:27:31 pm -
DRINKS : गर्मियों में राहत की तलाश? ये पेय देंगे शरीर को ठंडक और ताजगी
16-Apr-2025 10:45:37 am -
Aaj Ka Panchang, 24 April 2025: जानिए शुभ मुहूर्त, शुभ योग, नक्षत्र और आज का राहुकाल
24-Apr-2025 7:39:22 am