CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना के इतने नए मरीज...देखें जिलेवार आंकड़े
Share
Raipur : Corona Update 08 august छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 389 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज सर्वाधिक 59 केस raipur जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज कुल 447 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई नही हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3282 है। आज प्रदेश में 9,511टेस्ट हुए है।
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
389 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 447 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/9xDeQUek6i
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 8, 2022
Share