ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |

अब WhatsApp पर लीक नहीं होगी आपकी बातें, चैट लॉक से मिलेगी प्राइवेसी और सिक्योरिटी…जानें प्रोसेस

अब WhatsApp पर लीक नहीं होगी आपकी बातें, चैट लॉक से मिलेगी प्राइवेसी और सिक्योरिटी…जानें प्रोसेस
Share

 WHATSAPP NEW FEATURE NEWS. आज के दौर सोशल मीडिया जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। दरअसल, दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप (WhatsApp) क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अब WhatsApp की ओर से यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई ऐसे फीचर पेश किए जाते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है, जैसे WhatsApp पर बिना आर्काइव किए चैट कैसे हाइड करते हैं, ये बहुत लोगों को नहीं पता होगा।

कंपनी के अनुसार आप अपनी पर्सनल चैट को बिना हाइड किए छिपा सकते हैं। ऐसा करने से बिना परमिशन कोई भी चैट्स ओपन नहीं कर पाएगा। WhatsApp का यह फीचर उन लोगों के लिए एकदम बढ़िया है, जिन्हें किसी एक इंडिविजुअल चैट को हाइड करना होता है। इस फीचर के जरिये ऐसा करना बहुत आसान है। यहां किसी भी पर्सनल चैट को लोगों को छिपाया जा सकता है। बस इसके लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होते हैं।

इस स्टेप को अपनाएं
सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
अब उस चैट को सेलेक्ट करें, जिसे हाइड करना चाहते हैं।
प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
स्क्रॉल करके नीचे आ जाएं और चैट लॉक टॉगल को ऑन कर दें।
इसके बाद कंटिन्यू कर दें। बस काम हो गया।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की एक और फिल्म टांय-टांय फुस्स, कमाई में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई…जानिए कलेक्शन

बिना फेस या फिंगरप्रिंट के नहीं खोल सकेंगे लॉक
जानकारी के अनुसार एक बार चैट लॉक करने के बाद दोबारा उन्हें खोलने के लिए बायोमेट्रिक्स, फेस या फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी। ध्यान रखें कि चैट लॉक करने के बाद नोटिफिकेशन बार में कुछ इस तरह दिखाई देता है। जैसे- WhatsApp: 1 न्यू मैसेज। अगर आप इन चैट को सार्वजनिक करना चाहते हैं, तो लॉक्ड चैट फोल्डर में जाएं। वह चैट चुनें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं। तीन डॉट आइकन पर टैप करें और फिर ‘अनब्लॉक चैट’ पर टैप करें।

 


Share

Leave a Reply