CG News: छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एडमिशन डेट बढ़ी...छात्र अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में दाखिले अब 16 अगस्त तक होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार कुलपति की अनुमति से प्रदेश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय अध्ययनशालाओं में 16 अगस्त तक प्रदेश दिए जाएंगे। इसके पूर्व दाखिले की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। प्राचार्य स्तर पर 25 जुलाई तथा कुलपति की अनुमति से 31 अगस्त तक प्रवेश देने कहा गया था। यह आदेश 28 जून को जारी किया गया था। इसके पूर्व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शैक्षणिक कलैंडर में 14 अगस्त तक दाखिले की बात कही गई थी। इस तरह से विभाग ने अपने ही आदेश को पलटते हुए पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है।
दाखिले की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद शासकीय महाविद्यालयों के प्राचायों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में प्राचार्यों ने अपने संस्थान में रिक्त सीटों की जानकारी साझा की थी। इनमें से अधिकतर प्राचायों का कहना था कि उनके यहां पूर्ण रूप से सीटें नहीं भर सकी है। स्नातकोत्तर की तुलना में स्नातक स्तर पर सीटें अधिक रिक्त है। कई महाविद्यालयों में बीए बीकॉम जैसे परंपरागत सीटों में भी 30 से 40 फीसदी तक सीटें रिक्त रह गई हैं। इसे देखते हुए प्राचार्यों ने अतिरिक्त वक्त दिए जाने की मांग रखी थी। ना केवल शासकीय महाविद्यालय बल्कि निजी कॉलेजों में मी बड़ी संख्या में रिक्ते खाली रह गई है। इसे देखते हुए ही तिथि बढ़ाई गई है।