1 शिक्षक बर्खास्त, 3 शिक्षक परीक्षा के बाद होंगे निलंबित, बच्चों के साथ शिक्षकों की क्रूरता का मामला...
दंतेवाड़ा। जिले के गीदम के मुख्यमंत्री डीएव्ही पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षकों की क्रूरता का मामला उजागर होने के बाद एक शिक्षक नरेश स्थाम को बर्खास्त कर दिया गया। वही, अन्य 03 शिक्षक सरोज वर्धान, राम गोपाल व मोचन पटेल को बच्चों की परीक्षा के बाद निलंबित किया जाएगा।
मामले की गंभीरता और बवाल के बाद प्रिंसिपल डॉ.आर कृष्णा मूर्ति ने शिक्षक नरेश स्थाम को तत्काल बर्खास्त कर दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि बाकी तीनों शिक्षक सरोज वर्धान, राम गोपाल व मोचन पटेल को बच्चों का भविष्य देखते हुए वार्षिक परीक्षा के बाद निलंबित कर दिया जाएगा।