बजरंग दल द्वारा वेलेन्टाइन डे के विरोध में 14 को निकाली जाएगी बाइक रैली, जाने पूरी खबर....
महासमुंद। बजरंग दल के जिला मीडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा ने बताया कि 14 फरवरी को वेलेन्टाइन डे के विरोध में बाइक रैली स्थानीय नकुल ढीढी उद्यान से निकाली जाएगी, जो कि शहरभर नेहरू चौक मोती उद्यान, गुरु गोविंद सिंह उद्यान बीटीआई रोड, ठाकरे गार्डन नयापारा, इमलीभाठा गार्डन, किलकारी गार्डन, संजय कानन सहित विभिन्न संदिग्ध जगहों पर छापामार कार्यवाही की जाएगी। बजरंग दल ने सभी से अपील है कि इस दिन मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाने की अपील की है। साथ ही सभी बजरंगी भाईयों से अपील है कि सुबह 10 बजे नकुल ढ़ीढ़ी उद्यान में उपस्थित हो कर बाइक रैली को सफल बनाने की अपील की गई है।