BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

हथकड़ी पहने सीजी पीएससी की परीक्षा देने पहुंचे 4 बंदी, जाने इससे जुडी पूरी खबर

हथकड़ी पहने सीजी पीएससी की परीक्षा देने पहुंचे 4 बंदी, जाने इससे जुडी पूरी खबर
Share

महासमुंद। सीजीपीएसपी की प्रारंभिक परीक्षा में 2387 ने दिए 10 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा महासमुंद7 छग में कृषक जीवन ज्योति योजना कब लागू की गई? छग के किस जिले में बॉक्साइड खनिज उपलब्ध है? छग में किस खनिज का भण्डार देश में अधिक है? छग की कौन-सी सिंचाई परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया है?, प्रदेश में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किन शहरों को शामिल किया गया है? प्रदेश के कितने जिले आकांक्षी जिलों के रूप में चुने गए हैं। कुछ ऐसे सवाल पीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए। केन्द्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने दोनों ही पाली के पर्चे को सामान्य बताया। वहीं जानकारों की मानें तो आदिवासी क्षेत्र, किसानों के मुद्दे और समर्थन मूल्य पर प्रश्न आए थे। दोनों ही प्रश्न पत्र सुलझे हुए थे। सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों में परीक्षा हुई। इन 10 केंद्रों में 4 विचाराधीन बंदियों ने भी परीक्षा दी। इसके लिए 2791 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। पहली पाली में 386 व दूसरी पाली में 404 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने आए सेवनदास मानिकपुरी, हेमसागर नायक, यागवेन्द्र ध्रुव और तेजल साहू ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार का पर्चा काफी सरल है और सवालों का बेहतर समावेश पर्चे में देखने को मिला। दूसरी पाली में भी प्रश्न सरल आए थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक हुई। पहली पाली की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का समावेश था। दूसरी पाली की के प्रश्न पत्रों में गणित, हिन्दी व रीजनिंग के प्रश्न पूछे गए थे। पहली पाली में इतने लोगों ने दी परीक्षा पहली पाली की परीक्षा में मचेवा पीजी कॉलेज में विज्ञान भवन में 300 में 37 अनुपस्थित 263 उपस्थित रहे। इसी क्रम में वाणिज्य भवन में 300 में 40-260 उपस्थित, माता कर्मा कॉलेज में 200 में 25-175 उपस्थित, बालक शाला में 391 में 52-339 उपस्थित, डीएमएस विद्यालय में 200 में 32-168 उपस्थित, डाइट में 200 में 34-166 उपस्थित, वेडनर में 300 में 29-271 उपस्थित, महर्षि विद्या मंदिर में 300 में 44-256 उपस्थित, इंडियन कॉलेज में 300 में 42-258 उपस्थित और छग हायर सेकेंडरी स्कूल में 300 में 51 अनुपस्थित और 249 उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 404 अनुपस्थित दूसरी पाली में में मचेवा पीजी कालेज में विज्ञान भवन में 296 में 33 अनुपस्थित 263 उपस्थित रहे। इसी क्रम में वाणिज्य भवन में 300 में 44-256 उपस्थित, माता कर्मा कालेज में 200 में 25-175 उपस्थित, बालक शाला में 391 में 58-333 उपस्थित, डीएमएस विद्यालय में 200 में 35-165 उपस्थित, डाइट में 200 में 34-166 उपस्थित, वेडनर में 300 में 30-270 उपस्थित, महर्षि विद्या मंदिर में 300 में 44-256 उपस्थित, इंडियन कालेज में 300 में 45-255 उपस्थित और छग हायर सेकेंडरी स्कूल में 300 में 55 अनुपस्थित और 249 उपस्थित रहे। 18 परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली में नहीं दी परीक्षा पहली पाली में 386 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद जब दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित हुई तो, उसमें 18 लोगों ने गणित, हिन्दी व रीजनिंग का पेपर नहीं दिया। जानकारी की मानें तो इन 18 परीक्षार्थियों के सामान्य ज्ञान पेपर अच्छे से नहीं हल हो पाए थे, जिसके कारण उन्होंने दूसरी पाली की परीक्षा में नहीं बैठें। विचाराधीन 4 बंदियों ने भी दी परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हो रही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में जिला जेल में बंद 4 विचाराधीन बंदियों ने भी परीक्षा दी। विचाराधीन बंदी लखेश्वर साहू ने मचेवा स्थित महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के कॉमर्स भवन, खेमराज नायक ने बागबाहरा रोड स्थित छग स्कूल, गौरीशंकर केंवट आदर्श बालक उमा विद्यालय और चमनलाल जांगड़े ने वेडनर मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में बने केंद्र में परीक्षा दी। इनके खिलाफ गंभीर अपराध के आरोप है। दो के खिलाफ धारा 302, एक के खिलाफ 376 और एक के खिलाफ धारा 420 के तहत आरोप है। पीएससी की परीक्षा के लिए खेमराज और लखेश्वर ने जेल प्रशासन के जरिए परीक्षा के लिए अनुमति मांगी थी।



Share

Leave a Reply