तीन मामले में 40 लीटर शराब जब्त, 6 गिरफ्तार
महासमुंद। पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में कुल 40 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक ग्राम कोकोभाटा में धर्मसिंह ध्रुव पिता सुदर्शन (39), रमेश गिरी पिता अहिलाल गिरी (39) ठाकुरदिया से शराब लेकर कोकोभाटा की तरफ जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर दो जरकिन से कुल 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। वहीं ग्राम सुखीपाली में 20 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। दूतो बरिहा पिता भीम बरिहा (58), रोहित बूढ़े पिता ठंडा राम बूढ़े (41), अशोक भोई पिता परदेसी भोई (24) छीन पेड़ के नीचे अवैध रूप से शराब विक्रय कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर रेड की कार्रवाई की गई जिनके संयुक्त कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कोमल पटेल पिता नहर पटेल (23) अवैध शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उक्त आरोपी के पास से 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। सभी 6 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।