जनसंपर्क विभाग के 8 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, देखे पूरी सूचि
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के आठ अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। विभाग में संयुक्त संचालक, उप संचालक और सहायक संचालक स्तर के अधिकारी बदल दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक विपिन किशोर तिग्गा को रायपुर से अंबिकापुर, आलोक देव को सरगुजा से रायपुर, डीएस कुशराम को जगदलपुर से रायपुर, उप संचालक भगवती कुमार सिंह को रायपुर से रायगढ़, उषा किरण को रायगढ़ से राजनांदगांव, सहायक संचालक चंद्रशेखर कश्यप को रायपुर से जगदलपुर, नसीम अहमद खान को जशपुर से रायपुर और नूतन सिदार को रायगढ़ से जशपुर भेजा गया है।