9 लाख के इनामी 03 कमांडर सहीत 07 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जाने पूरी खबर...
बीजापुर। इस वक्त बीजापुर से एक खबर सामने आ रही है जहां माओवादी विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में लौटते हुए 9 लाख रुपए के इनामी तीन कमांडर समेत 7 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल के सामने आत्मसमर्पण किया है|
पढ़े यह खबर-
आत्मसमर्पित नक्सलियों में अमित लेकाम (3 लाख इनामी), मडकम शंकर (3 लाख इनामी), ओयाम मोटू (3 लाख इनामी), मड़कम भीमा, मड़कम जोगा, मोहन्ना सोडी और तामो हुम्मा उर्फ हेमला हुम्मा शामिल है. ये सभी नक्सली मुठभेड़, हमला, आईईडी, हत्या समेत कई नक्सल वारदात में शामिल थे. सरेंडर करने के बाद एसपी ने सभी प्रोत्साहन राशि भी दिया| आपको बता दें कि इससे पहले सुकमा में 7 फरवरी को 12 नक्सली और 3 फरवरी को 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. सभी शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटे हैं|