बिलासपुर में एक हॉस्पिटल सील, विदेश से लौटे चिकित्सक के पुत्र ने बरती लापरवाही, बिना आईसोलेशन में जांच कराए माता-पिता से मिलने पहुंचा घर
रायपुर। बिलासपुर में पुलिस और प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमित को रोकने के लिए अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। विदेश से लौटाने के बाद आइसोलेशन में रहने के बजाए परिजनों से मिलने व मरीजों के उपचार करते पाये जाने के आरोप में बुधिया हॉस्पिटल के संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए। उनके हॉस्टिल को 20 अप्रैल तक सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल के संचालक का बेटा अमेरिका से लौटा है।
बता दे कि बेटे के उपचार के दौरान कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले लेकिन सतर्कता बरतते हुए विभाग ने विदेश से लौटे डॉक्टर के पुत्र को आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके आइसोलेशन में न रहकर अपने परिजनों से मिलने पहुंचा। डॉक्टर पिता मरीजों का उपचार में लगे रहे। शिकायत पर स्वास्थ विभाग ने सख्त रवैय्या अपनाते हुए बुधिया हॉस्पिटल को 20 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है।