होम आईसोलेशन में रखे एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेंगलुरु से लौटा था युवक
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है जहां होम आईसोलेशन में रखे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है| पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने जाँच में जुट गई है|
जानिए पूरी खबर-
खबर मिल रही है की सिहावा थानांतर्गत ग्राम टाँगापानी निवासी 35 वर्षीय गनपत मरकाम बोरवेल्स मशीन में काम कर रहा था इसी सिलसिले में वह कुछ दिनों से बेंगलुरु गया हुआ था काम खत्म होने पर वह 20 मार्च को ही बेंगलुरु से अपने गांव वापस लौटा था| अन्य राज्य से लौटने के कारण कोरोना की वजह से शासन के नियमानुसार उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था लेकिन होम आइसोलेशन में रखे होने के बावजूद वह घरवालों से यह कहकर बाहर घूमने-फिरने निकल जाता था कि उसे कुछ भी नहीं हुआ है इस तरह युवक का घर के बाहर गांव में आना जाना लगा रहता था| बता दे की इसी बीच गनपत की लाश आज सुबह गांव के तालाब के पास सीताफल पेड़ में फांसी पर लटकी मिली| इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है| सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची| पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए चीरघर पहुंचाया दिया गया है, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन ओम आइसोलेशन में रखे युवक द्वारा इस तरह के आत्मघाती कदम उठाए जाने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं| पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है|