नाबालिक के अपहरण और दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर। जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण करने और दैहिक शोषण करने वाले आरोपी मानसिंह मरावी 22 वर्ष को पुलिस ने रविवार को शाहपुर जिले के डिंडोरी से गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीनिवास ने बताया कि बीते 29 जनवरी को नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाने में उनकी लड़की को अज्ञात युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को शाहपुर जिले के डिंडोरी से जानकारी मिली कि एक युवक एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर यहां पहुंचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के काल डिटेल और मोबाइल लोकेशन से आरोपी को पकडऩे में कामयाब हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मानसिंह मरावी 22 वर्ष निवासी डिंडोरी जिला शाहपुर के द्वारा नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण कर उसके साथ लगातार बलात्कार करता था। पुलिस नाबालिक लड़की को मौके से सुरक्षित बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 363 676 भादवी और 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज न्यायालय में पेश कर दिया है।