नगर निगम की कार्यवाई: एनआईटी से एम्स अस्पताल तक अभियान चलाकर ठेले गुमटियों को हटाया गया
रायपुर। नगर निगम द्वारा जीई रोड स्थित एनआईटी परिसर के सामने मुख्य मार्ग से टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल के गेट के सामने तक सडक को कब्जा मुक्त करने सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ठेले गुमटियों को थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से सडक से हटाया गया। इस दौरान सडक पर कब्जा जमाकर व्यवसायरत लोगो से सडक पर व्यवसाय करने व यातायात बाधित करने कुल लगभग 5 हजार रू. का जुर्माना जोन 8 नगर निवेष विभाग ने स्थल पर वसूला।
जोन 8 नगर निवेष अमले ने संबंधित कब्जाधारियों को दोबारा सडक पर कब्जा करके व्यवसाय न करने की हिदायत दी। अन्यथा की स्थिति में दोबारा अभियान चलाकर सामानो की जप्ती करने सहित जुर्माना लगाने की कडी चेतावनी दी गई। जोन 8 नगर निवेष विभाग द्वारा जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्ग में सुगम आवागमन लोगो को देने कब्जा हटाओ अभियान आगे भी चलाया जायेगा।