facebook पर हुआ अमेरिका के युवती को छत्तीसगढ़ के युवक से प्यार, शादी रचाने आ पहुंची छत्तीसगढ़, जाने फिर क्या हुआ आगे
कोरबा| दो लोगो के बीच जब प्यार का परवान चढ़ता कर बोलता है तो वह कुछ भी करने मरने को उतारू हो जाते है और सारी हदी पार कर देते है एक ऐसा ही कुछ मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है जहां फेसबुक पर अमेरिका की रेने पाटिन से कोरबा के सोहम को दोस्ती कब प्यार में बदल गई इसका पता उसको भी नहीं चला| दोस्ती के तकरीबन आठ साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को और मजबूत करते हुए वेलेंटाइन वीक में शादी रचा ली| शादी के लिए रेने खुद अमेरिका से यात्रा कर कोरबा पहुंची थी हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी में रेने ने माथे पर लाल सिंदूर और अपने पति का हाथ थाम रखा था इस दौरान उसकी मुस्कुराहट ये बताने के लिए काफी थी कि सात समंदर की दूरियां भी मोहब्बत को परवान चढ़ने से नहीं रोक सकती|

पढ़े पूरी खबर-
दरअसल, अमेरिका से शादी रचाने अमेरिका की रहने वाली रेने पाटिन कोरबा पहुंची. बालको में कार्यरत सोहम की अमेरिका में रहने वाली रेने से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई| आठ साल तक दोनों एक-दूसरे से चैटिंग करते रहे इस बीच कब दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे, पता नहीं चला| इस बीच दोनों ने इस मोहब्बत को शादी के पवित्र रिश्ते में बदलने का बड़ा फैसला लिया बस फिर क्या था, एक-दूसरे से मिलने की बेताबी ने रेने को सात समंदर पार कर कोरबा आने को मजबूर कर दिया और वेलेंटाइन वीक पर सोहम के साथ आर्य मंदिर में वैदिक रीति-रिवाजों को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधे|