छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

विधायक व उसका पीए बनकर दो युवकों से ठगी का प्रयास, विधायक ने की साइबर सेल व कोतवाली में शिकायत दर्ज

 विधायक व उसका पीए बनकर दो युवकों से ठगी का प्रयास, विधायक ने की साइबर सेल व कोतवाली में शिकायत दर्ज
Share

महासमुंद। विधायक व पीए बनकर दो लोगों से एक अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा ठगी करने का प्रयास का मामला सामने आया है। जब इस बात की जानकारी विधायक को हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात मोबाइल धारक बेटे का फीस जमा करने के नाम पर खाते में रूपये डालने के लिए कहा था। मामला महासमुंद सिटी कोतवाली का है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर का कहना है कि विधायक ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन से बेटे के फीस जमा करने के लिए ठगी का प्रयास कर रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को नंबर ट्रेस करने के लिए दे दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने बताया कि लकी व सोमश दोनों मेरे पहचान के है। दोनों मनी ट्रांसफर का काम करते हैं। इसके पास से मैं भी काम कराता हूं। शुक्रवार को सबसे पहले लकी के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि विधायक विनोद सेवन बात करना चाहते हैं। उसके बाद विधायक बन कर बात करने वाले ने कहा कि मैं किसी काम से बाहर आ गया हूं और हमारे लड़के की फीस 21776 रूपये जमा करना है। मै नंबर देता हूं उसमें पैसे डाल दो और घर जाकर पैसे ले लो। इसी प्रकार दूसरा फोन सोमेश के पास आया और अपने आप को पीए बताया और कहा कि विधायक महोदय के लड़के की फीस 21776 रूपये जमा करा दो, नंबर दे रहा हूं और निवास से लेने को कहा। इधर, लकी व सोमश फोन आने के बाद दोनों ने कंफर्म करने तत्काल विधायक को फोन कर फीस जमा करने की बात पूछी, जिस पर विधायक ने नकारा। इसके बाद विधायक ने फ्राड कॉल आने व रूपये मांगने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।


Share

Leave a Reply